जयपुर का सराफा मार्केट विश्व पटल पर अपने अनूठे आभूषण और ज्वेलरी के लिए जाना जाता है. यहां सोने-चांदी के अलावा हीरे के गहनों की डिमांड रहती है. जिन्हें खरीदने के लिए देश-प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं. मगर, एक बाप और बेटे की जोड़ी ने अमेरिका की रहने वाली एक महिला को चूना लगाते हुए 6 करोड़ के नकली जेवर बेच दिए. साथ ही नकली गहनों के नकली सर्टिफिकेट भी थमा दिया. दरअसल, जयपुर के रामा रोडियम दुकान से 2 साल पहले यूएसए की रहने वाली चेरिश नाम की महिला ने 6 करोड़ के गहने खरीदे थे. इसके बाद उन गहनों को लेकर वह यूएसए चली गई. फिर उसने
एग्जीबिशन में स्टॉल लगाई. इस दौरान उसे पता चला कि उसके जेवर नकली हैं. इसके बाद वो शिकायत करने के लिए एक महीने पहले वापस जयपुर पहुंची. 11 मई को ज्वेलर्स की दुकान रामा रोडियम पर चेरिश पहुंची और नकली ज्वेलरी की शिकायत की. लेकिन उलटे ज्वेलर्स गौरव सोनी विदेशी महिला से ही उलझ गया. ‘यूएस एंबेसी को ठगी की सूचना दी’ इसके बाद उसने यूएस एंबेसी को इस ठगी की सूचना दी और फिर 18 मई को ज्वेलर्स राजेंद्र सोनी और उसके बेटे गौरव के खिलाफ माणक चौक पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. इसी बीच ज्वेलर्स ने भी विदेशी महिला के खिलाफ लूट-पाट की झूठी शिकायत दी. लेकिन जब पुलिस ने गहनों की जांच करवाई, तो नकली ज्वेलरी बचने के तथ्य सामने आए.