रजौली के समेकित जांच चौकी पर बस और बाइक के बीच सीधी टक्कर में दो व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई है। वही गुस्साए ग्रामीणों ने यात्री बस को घटना स्थल पर ही फूंक दिया। मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय चितरकोली गांव के लोगों ने अर्चना नामक बस में आग लगाकर उसे जला दिया। साथ ही आक्रोशित लोगों ने आग लगाने के बाद शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया ।घटनास्थल पर नवादा जिला के कई थाना के थानेदार और बीएमपी व एसटीएफ के जवान मौजूद थे। बता दे की मृतकों की पहचान चितरकोली गांव के कृष्णा यादव के पुत्र शंकर यादव व रजौली एकअंबा गांव के प्रभु यादव के पुत्र मनोज यादव के रूप में हुई है। वही एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।जिसे प्राइवेट नर्सिंग होम से इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस व अंचलाधिकारी अनिल कुमार के द्वारा रात्रि में ही क्रेन के द्वारा आग लगे हुए बस को बीच सड़क से हटाकर जांच चौकी के पार्किंग में लगा दिया गया है शव पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया। साथ ही शव आने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।मौके पर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी व अन्य पांच थाना के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
Posted inBihar