उत्तर प्रदेश के आने वाले निकाय चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां अपने अपने तरीके से अपना सिक्का जमाने को लेकर मैदान में कूदने की तैयारी कर रही है। वही सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा भी इस बार यह मौका खोना नहीं चाहती। वह भी कार्यकर्ताओं में जोश भरने को लेकर अनेक प्रकार के कार्यक्रम चला रही है। इसी कड़ी में कोसीकला के सरस्वती शिशु मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा मंडल प्रभारी विजय शिवहरे ने कार्यकर्ताओं की बैठक में निकाय चुनाव जीतने के टिप्स दिए। बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने उनका माला दुपट्टा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए बताया कि निकाय चुनाव में सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कार्य करें। इसके अलावा 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भी 15 दिवसीय सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जाने का संकल्प लिया गया। उन्होंने इस दौरान गरीबों की सेवा करने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लोगों से अधिक से अधिक भाजपा से जोड़ने और भाजपा की रीती नीतियों को घर-घर पहुंचाने तथा निकाय चुनाव में लोगों तक अपनी बात रखने आदि जैसे कई मुद्दों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष चुन्नीलाल प्रेमी रघुवर सिंह तोमर तरुण सेठ धर्मवीर अग्रवाल भगवत प्रसाद रोहिल्ला कन्हैया लाल गोयल, भानु प्रताप सिंह प्रेम श्रोतीय, सीमा रानी अजय गोयनका, नेमचंद गर्ग आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने निकाय चुनाव में इस बार कार्य करने के टिप्स लिए।
Posted inuttarpradesh