केसला ग्राम के सैकड़ों आदिवासी सड़क पर उतर आए है। बताते चले की किसान आदिवासी संगठन के फाग राम रावल इत्यादि लोगों ने बताया की पिपरिया कला के अमझेरा चार्ट व चंद खार नया रिचा विस्थापन क्षेत्र के रांची बांटना लाल पानी इत्यादि गांव में प्रधानमंत्री कृषक फसल बीमा योजनायोजनाओं की लाभ से पूर्णता वंचित किया जा रहा है। तो आदिवासीगण सड़क पर उतर आए। आपको बता दें की पश्चात तहसीलदार ने स्वयं आकर कहा कि नियमानुसार उपरोक्त ज्ञापन पर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें की आदिवासी संगठन के किसान भाई फाग राम ने मीडिया को बताया की केसला दूरस्थ अंचल के ग्रामों में आज भी सरकारी योजनाओं की लाभ नहीं मिल पा रही है। बताते चले की जब चुनाव आती है तो आदिवासी समुदाय के लोग इनके लिए सब कुछ हो जाती है। गौरतलब है की समुदाय के मांगो पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी क्या कार्यवाही करते है।
Posted inMadhya Pradesh