मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया में दो दिवसीय प्रवास पर हैं। वही आज उन्होंने अपने निवास पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई। बच्चों को दवा पिलाकर बिस्किट और टॉफी दी। बता दे की यह अभियान देशव्यापी है। इस मौके पर दतिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी राकेश बिहारी कुरेले ने बताया कि पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अभियान के तहत जिले के 0 से 5 वर्ष तक के लगभग एक लाख 17 हजार बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। वही आज बूथों पर दवा पिलाई जाएगी कल से दो दिन ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों घर-घर जाकर पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की मोबाइल टीम के अलावा अभियान में सरकारी वाहनों के अतिरिक्त स्वैच्छिक संगठनों का सहयोग मिलेगा।
Posted inMadhya Pradesh