केंद्र एवं राज्य सरकार की चिन्हित योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रदेश के साथ ही आगर मालवा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। वही प्रथम दिवस शनिवार को जिले में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, पौधारोपण आदि गतिविधिया की गई। यह अभियान 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक जिले में संचालित किया जाएगा। जिले में जिला चिकित्सालय सहित अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। जिला चिकित्सालय आगर में आयोजित रक्तदान शिविर में अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं अन्य नागरिकों द्वारा रक्तदान किया गया। यह रक्तदान शिविर जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विशेष अतिथि के रुप में सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरू सिंह चौहान मनोज बंटी ऊंटवाल, दिनेश परमार, सुरेश बेरागी ,मनीष सोलंकी, सदस्य रोगी कल्याण समिति सुनील जैन,ओम मालवीय ,प्रवेश गुप्ता , अजय मारूबिंर्डया ,हरिनारायण यादव , मयंक राजपूत, एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहे है।
Posted inMadhya Pradesh