उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. हालांकि, देश में मॉनसून का आगमन हो चुका है और कुछ राज्यों में प्री-मॉनसून गतिविधियां भी भी शुरू हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी कई इलाकों में गर्मी से राहत नहीं मिली है.
मौसम विभाग ने 7 से 10 जून तक उत्तर प्रदेश, हिमाचल , चंडीगढ़ , पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हीटवेव का अलर्टजारी किया है. वहीं 7 जून को पश्चिम राजस्थान के कुछ इलाकों में तूफान (50-60 किलोमीटर प्रति घंटे) और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है.