पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) निवेशकों को गुमराह कर रहे हैं, वो साजिश रच रहे हैं. एग्जिट पोल के बाद 3 जून को विदेशी निवेशकों ने 6850 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, और फिर अगले दिन यानी 4 जून को सस्ते में बेचा, तो नुकसान विदेशी निवेशकों का हुआ. जबकि रिटेल निवेशकों ने गिरावट के दिन शेयर खरीदा है, उन्होंने सस्ते में खरीदकर मुनाफा कमाया है. ये कहना गलत है कि निवेशकों का 30 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. रिटेल निवेशकों को कोई नुकसान
नहीं हुआ है, बल्कि उन्होंने लाभ कमाया है. इसलिए पिछले दो-तीन दिन में विदेशी निवेशकों के मुकाबले भारतीय निवेशकों ने लाभ कमाया है. पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव चलते रहता है. पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के कार्यकाल में शेयर बाजार का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर का हुआ है. भारतीय इक्विटी मार्केट दुनिया की टॉप-5 मार्केट में से एक है. पीएसयू (PSU) का मार्केट कैप मोदी सरकार के कार्यकाल में 4 गुना बढ़ा है.