जी हां हाल ही में हरीश चंद्र प्रताप सिंह के द्वारा रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया था तब से newz India 24 इस खबर पर नजर रखी हुई है आज पता चला की कुछ कोयला व्यापारी कुसुंडा क्षेत्र के जी एम से अपनी समस्याओं को लेकर बात करने जा रहे हैं मामला वही है, पच्चास करोड़ का डी ओ लगाने के बाद भी ये व्यापारी अपने कोयला नही उठा पा रहे हैं newz
India 24 की टीम ने जी एम हितेश वर्मा से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्या के विषय में पूछा हितेश वर्मा ने एक दो दिन में समस्या हल करने की बात कही। वही दूसरी ओर जब कोल व्यापारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वे टाल मटोल करते,कैमरे से बचते और डरते नजर आएं। बीसीसीएल को यह बात नही भूलना चाहिए कि छेत्र में इतनी बेरोजगारी है अगर समय पर कोयला उठता है तो बहुत से मजदूरों को रोजगार भी मिलती है।प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के कुसुंडा क्षेत्र से।