गूगल जून और जुलाई में बड़ा झटका देने की तैयारी में है। दरअसल कंपनी अपनी 3 खास सर्विस को जून और जुलाई महीने से बंद करने वाली है। कहा जा रहा है कि इससे लाखों यूजर्स एफेक्ट होंगे। बता दें इस महीने और अगले महीने कंपनी गूगल पे, गूगल वीपीएन और Google Universal Analytics 360 को बंद करने जा रही है। पहली दो सर्विस जून से जबकि Universal Analytics जुलाई से बंद हो रहा है।
गूगल 20 जून 2024 से ओन्ड गूगल वन वीपीएन सर्विस को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है। हालांकि इस सर्विस को कंपनी ने कभी भी भारत में पेश नहीं किया था। ऐसे में कंपनी अगर इस सर्विस को बंद भी कर देती है तो इससे भारतीय यूजर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा।