पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कट्टरपंथियों की भीड़ ने ईश निंदा का आरोप लगाते हुए शनिवार को ईसाई समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया। सरगोधा जिले के मुजाहिद कालोनी में हुए हमले में अल्पसंख्यक समुदाय के दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने समय पर पहुंचकर स्थिति संभाल लेने का दावा किया है।
कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) कार्यकर्ताओं की अगुआई वाली भीड़ ने ईसाई समुदाय के लोगों पर हमले किए और उनकी संपत्ति में आग लगा दी। पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी असद एजाज मलही ने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस का दस्ता भेजा गया। कुरान की बेअदबी के आरोप में भीड़ ईसाई समुदाय के कुछ घरों को घेरे हुए थी।