नेपाल की पर्वतारोही व फोटोजर्नलिस्ट पूर्णिमा श्रेष्ठ ने दो सप्ताह में तीन बार माउंट एवरेस्ट फतह कर रिकार्ड बनाया है। पूर्णिमा एक ही महीने में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर तीन बार चढ़ने वाली पहली व्यक्ति बन गई है। वह 12 मई, 19 मई व तीसरी बार 25 मई को माउंट एवरेस्ट पर गईं।
वे अब तक कुल चार बार एवरेस्ट पर चढ़ चुकी हैं। लगातार एवरेस्ट फतह करने के अभियान के निदेशक पेम्बा शेरपा ने बताया कि पूर्णिमा सबसे पहले वर्ष 2018 में माउंट एवरेस्ट पर गई थीं। वर्ष 2017 में वह माउंट मनास्लू की चढ़ाई को सफलतापूर्वक पूरा कर चुकी है। पूर्व में पूर्णिमा के नाम मनास्लू के अलावा, अन्नपूर्णा, धौलांगरी, कंचनजंगा, ल्होत्से, मकालू की चोटी फतह करने का भी रिकार्ड दर्ज है।