कुआँ खोदने के दौरान जानलेवा गैस के चपेट मे आने से दो युवक की मौत,यह घटना रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अामरासोता पुलिस फाड़ी इलाके के ईसीएल के कुनुस्तोड़िया कोलियरी नंबर 3 पीट के पास एक निर्माणाधीन इंजीनियरिंग वर्कशॉप में कुऐ की खोदाई के दौरान हुई। कुए की खोदाई के दौरान अचानक कुए के भीतर से गैस के रिसाव होने के कारण दोनों मजदूर कुए के भीतर ही बेहोस हो गये. काफी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को कुए से बाहर निकाला गया। दोनों मजदूर रानीगंज रामबगान के काटराबुड़ी कोड़ापाड़ा के रहने वाले रतन कोड़ा और गोपी कोड़ा जिनकी उम्र पच्चीस और छब्बीस साल है।घटना के बारे बताया जा रहा है कि उक्त इलाके मे एक निर्माणाधीन इंजीनियरिंग वर्कशॉप के पास कुऐ की खोदाई का काम चल रहा है अन्य दिनों की तरह रतन कोड़ा और गोपी कोड़ा शनिवार को भी कुए की खोदाई करने गये थे शुरुआती तौर पर अाशंखा जताई जा रही है जैसे ही वे कुए के नीचे खोदाई करने के लिए पहुचे अचानक कुए के भीतर से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. थोड़ी देर बाद उनकी जब कोई सुगबुगाहत नहीं मिली तो काम कर रहे अन्य लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग को दी गई।
वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और रहता व बचाव कार्य शुरू की। लेकिन कुएं मे जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण अग्निशमन विभाग के कर्मचारी कुए मे उतरने से कटरा रहे थे ऐसे मे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा रस्सी से बांधकर एक लालटेन को कुए के भीतर उतारा गया लेकिन कुए के भीतर जहरीली गैस के प्रभाव से लालटेन बुझ गया। इसको देकते हुए घटनास्थल पर ईसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम को बोलाया गया।ईसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम ने कुएँ मे जहरीली गैस के चपेट मे आए दोनों मजदूरों बाहर निकाला। साथ मे काम करने वाले दो युवकों ने बताया कि वे अन्य दिनों की तरह आज सुबह में ही कुआं काटने आये थे, जिसके बाद दोनों युवकों में से एक युवक कुआं के मुहाने पर उतर गया और बेहोश हो गया यह देख कर उसे बचाने गया तो वह भी बेहोश हो गये और दोनों अंदर फंस गये। यह मामला देख ऊपर मौजूद अन्य साथी घबरा गए। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी स्थानीय इलाके के लोगों और पुलिस प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची।