गोड्डा लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद निशिकांत दुबे की मुश्किलें बढ़ गई है। निवर्तमान सांसद निशिकांत दुबे के अनदेखी और अड़ियल रवैए के कारण बीजेपी का कोर वोट मानी जाने वाली बरनवाल समाज का एक बड़ा तबका ने बगावती तेवर अपना लिया है।आज बरनवाल समाज के सैकडों लोगो ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के साथ बरनवाल सेवा सदन में बैठक की। सुधांशु बरनवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जेएमएम सह समाज के नेता ओंकारनाथ बरनवाल, पंचानंद बरनवाल, राजन शशि,बरनवाल युवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रबिन कुमार सहित समाज के सैंकड़ो लोग शामिल हुए। सर्वप्रथम समाज के प्रबुद्ध जनों के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।इस दौरान लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई।
साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने बरनवाल समाज से समर्थन देने की अपील की।इस मौके पर बरनवाल युवक संघ के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष रबिन कुमार ने कहा की तीन बार हमने बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे को वोट देकर जिताया लेकिन हमेशा उन्होंने हमे अनदेखी किया है।वही समाज के नेता ओंकार नाथ और पंचानंद बरनवाल ने कहा की निशिकांत दुबे ने ओबीसी आरक्षण सहित अन्य मुद्दों को कभी भी संसद में नही उठाया । बरनवाल समाज का वोट लेकर निशीकांत दुबे ने सिर्फ बरनवाल समाज को ही ठगने का काम किया है।इस मौके पर बरनवाल सेवा सदन प्रभारी राजकुमार बरनवाल, सुधांशु बरनवाल,राजेश बरनवाल, अशोक बरनवाल,भीम बरनवाल, ललन बरनवाल, पंकज बरनवाल, प्रमोद बरनवाल सहित समाज के सैंकड़ो लोग शामिल थे।निशिकांत दुबे के अनदेखी से नाराज बरनवाल समाज का एक बड़ा तबका ने अपना मिजाज बदला,अब बीजेपी के जगह कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को करेगें समर्थन।कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को बरनवाल समाज का मिला समर्थन,बीजेपी के कोर वोट में प्रदीप यादव ने लगाई सेंध।