लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है लोगों का रुझान साफ होता दिखाई दे रहा है। वही सासाराम संसदीय क्षेत्र की जनता का कहना है कि इस बार सासाराम संसदीय क्षेत्र में स्थानीय और बाहरी का मुद्दा जोर-शोर से चल रहा है। सासाराम की जनता इस बार स्थानीय प्रत्याशी को अपना सांसद बनने का मूड बना चुकी है। वहीं कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जो उम्मीदवार है वह कह रहा है कि सासाराम संसदीय क्षेत्र हमारे पिता स्वर्गीय मुनीलाल राम की विरासत है लेकिन उसको यह जानकारी नहीं है कि मुनीलाल राम को सासाराम की जनता ने 2004 मे ही नकार दिया था।
और कांग्रेस की मीरा कुमार को अपना सांसद बनाया। सासाराम में शिवेश कुमार लड़ाई से बाहर हो चुके हैं यहां एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार चुनाव जीत रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में पूरे देश में कल कारखान लगे और देश के विकास की एक नीव तैयार हुई । लेकिन मोदी जी ने 10 साल के कार्यकाल में एक भी कारखाना नहीं लगाया बल्कि पहले से चल रहे कारखाने को बंद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री 8 करोड़ के विमान से चलते हैं और अपने आप को भगवान राम का भक्त कहते हैं जबकि भगवान श्री राम के आदर्शों का वह खुद पालन नहीं करते हैं। भगवान श्री राम जंगल जंगल पैदल चल रहे थे जबकि रावण पुष्पक विमान से चल रहा था। वहीं कई लोगों ने अपनी प्रकृति क्रिया देते हुए बताया कि कांग्रेस सभी समाज को लेकर चलने वाली पार्टी है जबकि बीजेपी जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी है। इस बार महंगाई और बेरोजगारी से जनता कराह रही है और पूरे देश में बदलाव की लहर चल रही है।