मधुपुर के लालगड़ समीप ठेला मोटिया कमिटी द्वारा लतीफ शाह बाबा के उर्स अवसर पर कवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोटीया कमिटी के बुलावे पर निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा ने कार्यक्रम में शिरकत कर मंच के माध्यम से हजारों लोगों को संबोधन किया। इससे पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी श्री झा को सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार युवकों व समर्थकों ने गाड़िया ब्लॉक के समीप पुल से प्रत्याशी को गर्मजोशी से स्वागत किया। जिसके बाद पटवाबाद होते हुए अपने हजारों समर्थकों के साथ मधुपुर स्टेशन रोड़ पंहुचे तथा जनसंपर्क के माध्यम से अपने पक्ष में वोट अपील की। मौके पर मुख्य रूप से मौके पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष जियाउल हक ऊर्फ टार्जन, जिला परिषद सदस्य बलबीर राय, जिला परिषद प्रतिनिधि सिकंदर आलम, मुखिया मंटू शेख, बधनाडीह पंचायत के मुखिया बाबू अंसारी, कमिटी के सद्दाम शेख, सफाउल शेख, चरका शेख, खलील शेख, साजिद शेख , रकीब शेख समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। कवाली के कार्यक्रम में कमिटी के आग्रह पर पंहुचे
निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा को मंच पर माला पहनाकर तथा बुके देकर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान मधुपुर नगर पार्षद उपाध्यक्ष जियाउल हक ऊर्फ टार्जन ने कहा अभिषेक आनंद झा को बेहतर प्रत्याशी बताया। निर्दलीय प्रत्याशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस अल्पसंख्यकों को सिर्फ वोट बैंक समझती हैं, गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यकों अच्छी खासी तादाद है और कांग्रेस किसी माईनॉरिटी को टिकट ना देकर उनका अपमान कर रही हैं। इशारों ही इशारों में उन्होंने कहा की अगर कांग्रेस फुरकान अंसारी को टिकट देता तो सभी एकमत होकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करता लेकिन अब कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर अल्पसंख्यकों में भारी नाराजगी हैं। अल्पसंख्यकों के लिए अभिषेक बेहतर विकल्प राजनीति के जानकारों की माने तो कांग्रेस से फुरकान अंसारी को टिकट नहीं मिलने से अल्पसंख्यकों समुदाय में नाराजगी ब्याप्त हैं। अगर अल्पसंख्यकों समुदाय वोट के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्त नही करती है तो गोड्डा से अल्पसंख्यकों समुदाय का प्रतिनिधित्व का अवसर समाप्त होता दिखाई देगा। इसीलिए राजनीति के जानकार ये कह रहें हैं की अल्पसंख्यक समाज अभिषेक आनंद झा पर अपना भरोसा जता सकतें हैं।