राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा धार्मिक संस्थानों रामकृष्ण मिशन, भारत सेवाश्रम संघ और इस्कॉन को लेकर की गयी टिप्पणी पर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री पर साधु संतो पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद की रानीगंज शाखा की ओर से प्रतिवाद जुलूस निकाला गया। जुलूस सीताराम जी मंदिर से शुरू होकर नेताजी स्टैचू के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। मौके पर विहिप के जिलाध्यक्ष मनोज सराफ, सचिव तेजप्रताप सिंह, रानीगंज शाखा के सचिव शुभम राउत, लालू राउत समेत काफी संख्या में विहिप समर्थक मौजूद रहे।
इस मौके पर शुभम राउत ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस तरह से सनातन धर्म के साधु संतों के खिलाफ टिप्पणी की थी,रामकृष्ण मिशन, भारत सेवाश्रम संघ और इस्कॉन के संतों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थी, वह निंदनीय है। माफी मांगने के लिए उन्हें 72 घंटे का समय दिया गया था पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस कारण पूरे प्रदेश में शुक्रवार को विहिप की ओर से प्रतिवाद जुलूस निकाला गया है। अगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगती है तो विहिप बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगा।