झारखंड में लोकसभा चुनाव के 7 वें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है। इस बीच इंडिया महागठबंधन के गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में शुक्रवार को प्लस टू हाई स्कूल मोहनपुर मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे , राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने लोगों को जनसभा संबोधित की । मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि भाजपा सत्ता में है लेकिन एक बार भी महंगाई और बेरोजगारी की बात नहीं कि पिछले 10 सालों में बीजेपी के वादे जुमले साबित हो गए हैं। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सभा को संबोधित करते हुए यहां के गोड्डा संसदीय क्षेत्रीय पार्टी उम्मीदवार प्रदीप यादव के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगा ।
मोहनपुर में लोगों से अपील करते हुए कहा की प्रदीप की जीत की जरूरत है । वर्तमान चुनाव को देश के लिए महत्वपूर्ण बताया । आगे उन्होंने कहा कि संविधान बचाने को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत की जरूरत है। आगे उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आते ही महिलाओं के खाते में सालाना 1लाख रुपये दिए जायेंगे।साथ ही 30 लाख से अधिक रिक्त पदों को भरे जाएंगे । वही राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव पहुंचे। संबोधित लोगों को कहा कि गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी को इतनी मार्जिन से चुनाव जीता दें ताकि कानून के तहत जेल का ताला खुल जाए और हेमंत सोरेन छूट जाए उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आप प्रदीप को ही वोट दें क्योंकि वह महिला, छात्र ,युवा और बुजुर्गों के लिए मैदान में हमेशा उपलब्ध है। इस लोकतंत्र के महापर्व पर इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।