जोड़ापोखर। डिगवाडीह गणेश पूजा का जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय खत्म हो के बाद मेंला का समय बढ़ा दिया गया है। मेला में होने वाले शोरगुल से स्कूली छात्रों के अभिभावक परेशान है और आक्रोश व्याप्त है । स्थानीय पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं, इस क्षेत्र में डीनोबली ,कार्मेल सहीत आधा दर्जन स्कूल के बच्चे रहते हैं । लोगो ने बताया कि शाम 5 बजे के बाद पढ़ाई बाधित हो रही है। अभिभावकों के शिकायत के बाद मेला के कुछ दुकानदार दुकान खाली कर सिमट कर पेकिंग कर लिया, इधर पूजा कमिटी एक पदाधिकारी तीन दिन तक मेला बढ़ाने के लिए स्थानीय पुलिस से सहयोग की मांग किया है। कमिटी के अध्यक्ष एमके ठाकुर ने कहा कि गुरुवार होने के कारण गणपति का मूर्ति विसर्जन नही किया गया है। मेला का समय खत्म हो गया है। थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने मेला को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि मेला में तीन चार दिन से असमाजिक तत्वों के कारण मारपीट की घटनाएं घटती है। बगडिगी बरारी बस्ती के रहने वाले रंजय यादव को इसी मेला स्व घसीट कर मारपीट किया गया था। जिसका इलाज चल रहा है।
Posted inJharkhand