धनबाद दुर्गा पूजा उत्सव के साथ ही आने वाले कई त्योहारों को यादगार बनाने के लिए धनबाद में एक बार फिर धनबाद एक्सपोर्ट डिज्नीलैंड मेला धनबाद के जिला परिषद मैदान में धूम मचाने आ गया है मेला 17 सितंबर 2022 से शुरू होने जा रहा है जिसका उद्घाटन धनबाद के निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल करेंगे और यह मेला 26 अक्टूबर तक चलेगा यह जानकारी मेला प्रबंधक मुन्ना सिंह और रंजीत शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पत्रकारों को दी उन्होंने बताया कि मेला रोजाना संध्या 4:00 बजे से शुरू कर दिया जाएगा जो रात्रि 9:30 बजे तक चलेगा
स्टालों में मिलेंगे कई फैंसी आइटम :
हर मेले की तरह डिजनीलैंड मेले में भी लोग अपने पसंद के सामान की खरीदारी कर सकेंगे लोगों के लिए मेले में विभिन्न प्रांतों से आए कई स्टाल होंगे उसमें लोग को फर्नीचर वुडन हैंडीक्राफ्ट फैंसी लेडीज सैंडल और बैग कारपेट किचनवेयर वास्तु के सामान कोलकाता ज्वेलरी कंगन चूड़ी और परीधान सहित कांच के आइटम की खरीदारी भी कर सकेंगे।
खाने के लिए उपलब्ध
मेले में लोगों के खाने-पीने का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा मेले में खाने के लिए पानी पुरी भेल पूरी चार्ट चौमिन पिज्जा बर्गर से लेकर स्वदेशी लिट्टी चोखा तक का आनंद उठा सकेंगे बच्चों के लिए रहेगा भरपूर मनोरंजन के सामान मेले में बच्चे और बड़ों के लिए कई तरह के जुड़े लगाए गए हैं ब्रेक डांस कोलंबस ड्रैगन झूला चांद तारा झूला मिकी माउस धूम बाइक मिनी ब्रेक हेलीकॉप्टर और हॉर्स राइड जैसे मनोरंजन के सामान मौजूद रहेंगे ।