आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने मंगलवार को कोयला तस्करी मामले में अनुप माजी ऊर्फ लाला सहित 43 लोगों के खिलाफ आरोप तय करने की तारीख तय थी,लेकिन इस दिन सीबीआई अदालत मे दो आरोपियों के अनुपस्थित रहने के कारण इस मामले का आरोप गठित नहीं हो सका।आखिरकार आज सुनवाई के अंत में जज राजेश चक्रवर्ती ने आदेश दिया कि इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी. उस दिन सीबीआई को आरोप तय करने को कहा गया है. इसके अलावा, न्यायाधीश ने आरोप पत्र में नामित सभी लोगों को उस दिन उपस्थित रहने का आदेश दिया। इसे लेकर आज सुबह से ही आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में सरगर्मी देखी जा रही थी । अनूप माजी उर्फ लाला तथा उनके वकील सीबीआई अदालत पंहुचे। वहीं सीबीआई के वकील भी अदालत पहुंच गए।
आपको बता दें कि कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने अनूप माजी सहित कई ईसीएल के अधिकारियों को भी आरोपी बनाया है। कोयला तस्करी मामले में आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में आज आरोप तय करने की तारीख 3 जुलाई को तय कर दी है। बताया जा रहा है कि चार्जशीट में 43 आरोपियों के नाम पहले ही शामिल किए जा चुके हैं। इस बीच, जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी उमेश कुमार सिंह और अन्य अधिकारी आसनसोल कोर्ट में पेश हुए हैं। अनूप माझी उर्फ़ लाला सहित अन्य आरोपियों के वकीलों की ओर से अभी तक सीबीआई को केस की कोई कॉपी नहीं मिली है। इसके अलावा, आरोप पत्र में नामित 43 आरोपियों में से, जयदेव मंडल और नारायण नंदा चिकित्सा आधार के कारण आज उपस्थित नहीं हुए कोर्ट में अनूप माजी उर्फ लाला, बिकास मिश्रा समेत 41 आरोपित मौजूद थे.इसलिए आज मंगलवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने आरोप गठन नहीं किया।अगली तारीख 3 जुलाई है।