उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए पूरे देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आ रहे हैं. यात्रा में भारी भीड़ के चलते सरकार ने 31 मई तक offline registration पर रोक लगा दी है. चार धाम यात्रा के लिए हरिद्वार और देहरादून में transit camp बनाए गए हैं. जहां पिछले कई दिन से लोग offline पंजीकरण का इंतजार कर रहे थे.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा है कि चारो धामों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए offline पंजीकरण को 31 मई तक बंद कर दिया गया है. जिन तीर्थ यात्रियों ने online पंजीकरण कराया है वह फिलहाल यात्रा पर जा सकते हैं. ऐसे में offline पंजीकरण का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को अपने registration के लिए अगले आदेश तक इंतजार करना होगा.