थाना के 50 मीटर की दूरी पर स्थित सोना चांदी के दुकान से दो उच्चको ने दिन के उजाले में दो भर सोना लेकर रफ्फूचक्कर हो गया। सिमुलतला थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर लोहिया चौक स्थित सोना चांदी के दुकान से दो उच्चको ने फिल्मी स्टाइल में दुकानदार के सामने से दो भर सोना लेकर रफ्फूचक्कर हो गया। घटना गुरुवार सुबह लगभग 9:30 बजे की है। इस संदर्भ में पीड़ित सोना चांदी दुकान के दुकानदार बिरेन्द्र पोद्दार ने बताया कि मैं रोज भी भांति आज भी अपना दुकान खोलकर बैठा था , सुबह लगभग 9:30 बजे एक काला रंग का बिना नंबर प्लेट का पल्सर मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आया और सबसे पहले चांदी का एक लॉकेट खरीदा और उसका पैसा भी दे दिया। उसके बाद उन्होंने दो रॉकेट सोना का देखने के लिए मांगा, उसके बाद उनदोनो ने दो चांदी का मोटा चेन देखने के लिए मांगा, चेन निकलने के लिए मैंने सोना का लॉकेट रखा डब्बा को काउंटर पर ही रख दिया और चेन निकालने लगा , इसी बीच काउंटर पर रखा दो भर सोना लेकर दोनो व्यक्ति मोटरसाइकिल से झाझा की तरफ तेजी से भाग निकला। बगल के दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा में उक्त दोनों उच्चको का तस्बीर कैद है। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार बिरेन्द्र पोद्दार सिमुलतला थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज किया गया है। इस संदर्भ में सिमुलतला थानाध्यक्ष विद्यानन्द कुमार ने कहा कि मैं जमुई कोर्ट में हूं, घटना की जानकारी मुझे नहीं मिला है, क्या सच्चाई है उसकी जांच की जाएगी। वहीं स्थानीय व्यवसायियों का कहना था कि जब से विद्यानन्द कुमार सिमुलतला का थानाध्यक्ष का प्रभार लेकर आया है अपराधियो का मनोबल सातवे आसमान पर है। सिमुलतला जैसे शांत जगह पर बीते एक माह के अंदर हत्या,लूट,चोरी आदि घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अब सवाल उठता है कि क्या सिमुलतला पुलिस कब तक सिमुलतला में घटित घटना को कम कर पाएगा, लोगो का पुलिस से भरोसा उठ गया है।
Posted inBihar