धनबाद__राज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता मे नागरिक मंच की बैठक, कोयलाचंल कि सैकड़ों जनता उपस्थित

कोयलाचंल नागरिक मंच की अवश्यक बैठक स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में राज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता मे हुई जिसका संचालक झरिया चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित कुमार साव (दीपू) ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शैलेन्द्र सिंह ने किया बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज पुरा कोयलाचंल पानी, बिजली, सड़क सफाई विशेषकर विस्थापन की समस्या से जूझ रहा है । वक्ताओं ने कहा इस सैटलाइट वैज्ञानिक युग में तेल के कुओं में लगे आग को बुझाया जा सकता है तो अरबों-खरबों रूपये खर्च करने के बावजूद आग आजतक क्यो नही बुझा, और BCCL आउट सोर्सिग कम्पनीया, राज्य सरकार के अधिकारी और अवैध खनन मे लिप्त लोगों द्वारा एवं सुनियोजित साज़िश के तहत ऐसी-ऐसी आए दिनो समस्या उत्पन्न करते हैं कि यहाँ के वासी भाग जाए और हमलोग अपना साम्राज्य चल सके ऐसे तत्वों को मुँह तोड जवाब देने का काम कोयलाचंल नागरिक मंच करेगी, पानी,बिजली और सफाई प्रत्येक व्यक्ति के जन जीवन से जुडा समस्या है परन्तु साज़िश के तहत तरह-तरह का हथकंडे अपना कर जनता को परेशान करने का काम किया जा रहा है इनलोगों कि साजिश से यहाँ की जनता भली भांति परिचित हैं ।विस्थापन और दैनिक ज्वलंत जन समस्याओ के संबंध मे राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियो एवं अधिकारियों से मिलकर समस्याओं के निष्पादन का अनुरोध होगा ऐसे तत्व जो ऐतिहासिक शहर झरिया शहर को विरान करना चाहते हैं उनके खिलाफ जन जागरण अभियान चलाने का कार्य किया जाएगा और आगामी पर्व- त्योहार के बाद वृहद कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी बैठक में सर्व श्रीमति माधवी सिंह , मुरारी शर्मा, शिव चरण शर्मा, शिव बालक, रमेश अग्रवाल, महेश त्यागी, श्री कान्त अम्बष्ट, अशोक कुमार बर्णवाल, अरूण साव,शैलेन्द्र सिंह, नरेश प्रसाद केशरी, देवी साव, श्रावण राम, सत्यनारायण भोजगडिया, श्री कान्त श्रीवास्तव, राजीव सवतिया, अखलाख अहमद, दिलीप आडानी, उमाचरण रजवार ,अरूण बंसल, शैलेन्द्र जायसवाल, परमेश्वर स्वर्णकार, गणेश गुप्ता (कल्लू) अवेधेश साव, महेश गुप्ता, अरविंद साव, कृष्ण अग्रवाल, रवि केशरी,शाहनवाज, असीम अग्रवाल, वीरेन्द्र साव,शिव कुमार अग्रवाल, प्रभाष श्री वास्तव, राजीव अग्रवाल, नवीन केशरी, सुनील गुप्ता, राज माली मनोज केशरी , दुर्गा प्रसाद सिंह, वीरेन्द्र शर्मा, दीपक कुमार दत्ता, शंकर अग्रवाल,दिलीप स्वर्णकार सहित कोयलाचंल कि सैकड़ों जनता उपस्थित थीं ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *