चीन के पड़ोसी देश ताइवान आकार में भले ही छोटा है, लेकिन सेमीकंडक्टर चिप्स मेकिंग में दुनिया आज इसी देश पर निर्भर है। आज ताइवान दुनिया की दिग्गज कंपनियों को सेमीकंडक्टर चिप्स सप्लाई करता है। दुनिया की 86 प्रतिशत चिप्स की जरूरत को अकेले ताइवान ही पूरा कर रहा है।
ताइवान में कई जगह सेमीकंडक्टर चिप्स की कंपनियां हैं। लेकिन, यहां की सिंचू सिटी तो एक साइंस पार्क बन चुकी है। यहां ताइवान की सबसे बड़ी चिप निर्माण कंपनी, (TSMC) टीएसएमसी स्थित है। इसका पूरा नाम है- ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड। यहां नाखून से भी छोटी और कागज से भी पतली चिप भी तैयार की जाती हैं। ताइवान में बनी चिप्स का इस्तेमाल आईफोन से लेकर फाइटर जेट तक में किया जाता है।