राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक केंद्र पर गुरुवार (15 मई) को सीयूईटी-यूजी परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ है. हालांकि एक एग्जाम सेंटर पर छात्रों को गलत क्वेश्चन पेपर बांट दिया गया था. एनटीए के सीनियर ऑफिसर ने जानकारी दी कि गुरुवार को कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के एक परीक्षा केंद्र पर 220 से अधिक छात्रों को गलत प्रश्न पत्र दे दिया गया था. दरअसल, देशभर के परीक्षा केंद्रों पर 13 लाख से अधिक छात्रों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 आयोजित किया जा रहा है.
परीक्षा 15 मई से 29 मई तक निर्धारित है. इस बीच परीक्षा के पहले दिन कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेजेज परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक की खबर सामने आई. जांच में पाया गया कि पेपर लीक नहीं हुआ है, छात्रों को गलत क्वेश्चन पेपर बांट दिया गया था. इस परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हुए 220 छात्रों की परीक्षा अब फिर से 29 मई को आयोजित की जाएगी. एनटीए के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, “कोई पेपर लीक नहीं हुआ था, पर्यवेक्षकों ने गलती से हिंदी माध्यम के प्रश्नपत्र वितरित कर दिए.”