झांसी
समद अली की रिपोर्ट
ग्रामीणों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण स्तर पर अभी तक पूर्ण रूप से लाभकारी सिद्ध नहीं हो सकी क्योंकि जो लाभान्वित व्यक्ति है वह अभी भी बारिश के चलते खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
तहसील मोठ के ग्राम लडा़वरा में चंद्रभान ने बताया कि उन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला। वो अभी तक ग्राम प्रधान के लगातार चक्कर काट रहा है। चंद्रभान ने आगे कहा कि वो पिछले 5 वर्षों से ग्राम प्रधानों के पास लगातार अपना दुखड़ा रो रहा है लेकिन उसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। आज आलम यह है कि भरी बारिश में वह खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है उसकी पत्नी और दो बच्चे दोनों खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं।