धर्मशीला देवी हॉस्पिटल का हुआ सुभारम्भ, महिला मरीजों को 20 प्रतिशत तक छूट कि सुविधा |

लोकेशन नवादा
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

धर्मशीला देवी हॉस्पिटल का हुआ सुभारम्भ, महिला मरीजों को 20 प्रतिशत तक छूट कि सुविधा |
धर्मशीला देवी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, केंदुआ का 15 सितम्बर 2022 को विधिवत तरीके से उद्धघाटन किया गया | डी डी हॉस्पिटल नवादा का पहला ऐसा हॉस्पिटल होगा जहाँ एक छत के नीचे मरीजों की सुविधा के लिए सभी बीमारियों का उपचार उपलब्ध होगा | अब नवादा और आस पास के जिलों के मरीजों को पटना या अन्य दूसरे शहर जाने की जरुरत नही पड़ेगी | डी डी हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री अविनाश कुमार ने जानकारी दी कि आधुनिक उपकरण के साथ विशेषग्य डॉक्टर्स की टीम 24X7 मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे | मरीजों की सुविधा के लिए डी डी हॉस्पिटल केंदुआ मे 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक निःशुल्क जाँच शिविर और परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई है |चेयरमैन श्री अविनाश कुमार ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों मै धर्मशीला देवी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल दक्षिणी बिहार के लिये वरदान साबित होगा| साथ डी डी हॉस्पिटल केंदुआ मे किसी भी मरीज का इलाज पैसो के आभाव मे नही रुकेगा| जरुरतमंद मरीजों को ब्याज रहित ई एम आई की सुविधा दी जाएगी |
इस अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार सेठ ने नवादा मे अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल खोलने के लिए अस्पताल प्रबन्धन की प्रशंसा की और कहा स्वास्थ्य और शिक्षा के छेत्र मे तरक्की करने के लिए सभी का योगदान जरुरी है |
नवादा की विधायक नीतू सिंह ने महिला मरीजों के लिए इलाज के लिए विशेष छूट की बात कही जिसे हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री अविनाश कुमार ने महिला मरीजों के लिए 20 प्रतिशत तक छूट की घोषणा की |
उदघाटन समारोह मे श्री पारसनाथ शर्मा, डायरेक्टर श्री विकास कुमार, क्युरेस्टा ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटस के डायरेक्टर श्री सावन सिवेश, प्रखयात नेफ़्रॉलोजिस्ट डॉ घनश्याम सिंह, डॉ यू बी सिंह, डॉ

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *