बाढ़ग्रस्त इलाके में और बारिश न हो इसके लिए इंडोनेशिया क्लाउड सीडिंग का प्रयोग कर रहा है। दरअसल, इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से 67 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग लापता हो गए। इस दौरान 44 लोग घायल भी हुए हैं। बाढ़ की वजह से कई घर पानी में बह गए।
इसके कारण 1500 परिवारों को मजबूरन अस्थायी ठिकानों पर जाना पड़ा है। सरकार की ओर से राहत कार्य किया जा रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने और अधिक बारिश की आशंका जताई है। इससे डर है कि राहत कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है।