सिंदरी। डा एसपीएम इंटर कालेज सिंदरी में हर वर्ष की तरह इस बार भी शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हर्ल के महाप्रबंधक सुरेश प्रमाणिक ने छात्रों का उत्साह वर्द्धन करते हुए कहा कि शैक्षणिक सफलता जीवन की सफलता का एक पड़ाव है। उन्होंने सफलता के लिए अनुशासन और नियमितता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष व राजपूत विचार मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने भी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कालेज के हित में कुछ योजनाओं का एलान किया।
सिंदरी विधायक के प्रतिनिधि कुमार महतो ने भी अपने विचार व्यक्त किया। स्वागत भाषण कालेज प्राचार्य डा जेके बनर्जी ने दिया, जबकि कार्यक्रम का संयोजन परीक्षा नियंत्रक प्रो पिंकी सिंह तथा संचालन प्रो यूएल दास ने किया। कार्यक्रम की सफलता में प्रो एसके पाल, प्रो एके सिंह, प्रो संजय कुमार, प्रो सहाना राय, प्रो रमा पाठक, प्रो प्रियंका कुमारी, प्रो उमेश मिश्रा, प्रो गीता कुमारी, प्रो हर्ष सिंह, प्रो तापस बड़ाल, प्रो प्रणव पांडेय, प्रो राहुल कुमार महतो, प्रो उज्ज्वल कुमार, पूनम कुमारी, रूपा चक्रवर्ती, मदन मोहन पाठक, पूरन सिंह, सुकुमार चक्रवर्ती, अनिल बाउरी, सावित्री देवी, बेबी देवी, राकेश कुमार, भोला सिंह, गोपाल धीवर, जगदीश बासफोर, युधिष्ठिर टुडू, सत्यनारायण मुर्मू, एसडी सिंह आदि का सक्रिय सहयोग था