दुर्गापुर-बर्दवान लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष के पोलिंग एजेंट व बूथ अध्यक्ष की रहस्यमय मौत से इलाके हड़कंप मच गया। भाजपा पोलिंग एजेंट व बूथ अध्यक्ष अभिजीत रॉय का फंदे से लटकता शव उसके घर के पीछे से पुलिस ने बरामद किया गया। यह घटना पूर्व बर्दवान के मोंटेश्वर के जमरा इलाके के सेले गांव में घटी है। भाजपा का आरोप है कि उनके बूथ अध्यक्ष की हत्या कर शव को लटका दिया गया हैं। इस घटना के विरोध में वृहस्पतिवार को मन्तेश्वर थाने का भाजपा ने घेराव किया गया। उधर, इलाके में वायरल हो रहे एक वीडियो में कथित तौर मृतक के पिता का दावा है कि अभिजीत ने हत्या नहीं बल्कि पत्नी से झगड़े के कारण आत्महत्या की है। 13 मई को उन्होंने दुर्गापुर-बर्दवान से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के लिए पोलिंग एजेंट के रूप में भी काम किया था। अभिजीत की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। विरोध में भाजपा कार्यकर्ता-समर्थक सड़क पर उतर आये।
उनका दावा है कि तृणमूल कांग्रेस ने अभिजीत को मार कर फांसी पर लटका दिया हैं। पता चला है कि मन्तेश्वर के जमना इलाके के बूथ नंबर 168 के भाजपा अध्यक्ष अभिजीत बुधवार रात से लापता थे। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने अभिजीत का शव घर के पीछे स्थित फार्म हाउस में लटका देखा। चुनाव के भाजपा बूथ एजेंट की असामान्य मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। भाजपा का आरोप है कि अभिजीत की हत्या तृणमूल समर्थित बदमाशों ने की है. इसके बाद शव को फांसी पर लटका दिया। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं-समर्थकों का दावा है कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि अभिजीत खुद को खत्म करने का फैसला करेगा। वही तृणमूल कांग्रेस के ओर से कहां गया कि यह आरोप पूरी तरह से गलत है l क्योंकि इस घटना का तृणमूल कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है। मन्तेश्वर थाने की पुलिस अभिजीत का शव बरामद कर अपने साथ ले गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।