पांडवेश्वर में ग्रामीणों की जमीन पर ईसीएल के द्वारा कब्जा करने का है आरोप | 

पांडवेश्वर में ग्रामीणों की जमीन पर ईसीएल के द्वारा कब्जा करने का है आरोप | 

पांडवेश्वर प्रखंड के नवग्राम गांव में करीब 12 सो परिवार रहते हैं यहां प्राथमिक विद्यालय, बाल शिक्षा केंद्र, डाकघर और अन्य बुनियादी ढांचे और सेवाएं हैं। गांव से कुछ दूरी पर पांडवेश्वर जाने वाली सड़क के किनारे ईसीएल के सोनपुर बाजारी इलाके की खुली खदान (ओ सी पी) है भविष्य में खदान के विस्तार के लिए और जमीन की जरूरत होगी इसलिए नवग्राम मौजा की जमीन पर सीवी एक्ट लागू किया गया है इस कानून के नियमों के मुताबिक, जमीन के असली मालिक उस इलाके की जमीन खरीद और बेच नहीं सकते हैं हाल ही में यह जानकारी सामने आने के बाद गांव वासी में आक्रोश पैदा हो गया है गुरुवार को निवासियों के एक वर्ग ने गांव से सटे सोनपुर बाजारी इलाके में खुले खनन चल रहा कामकाज को रोककर विरोध प्रदर्शन किया दस बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन कई घंटों तक चलता रहा विरोध के कारण खनन एवं उत्पादन और परिवहन रोक दिया गया

प्रदर्शनकारियों की ओर से शेख मकबूल, सनातन साउ, बाबू मुखर्जी ने कहा कि वे अपने पूर्वजों के समय से यंहा रह रहे हैं जमीन के असली मालिक हम हैं हालाँकि, हमें अंधेरे में रखकर , ईसीएल ने पूरे नवग्राम मौजा की जमीन पर सीवी एक्ट लागू कर दिया है हमारे पास ज़मीन के स्वामित्व को साबित करने वाले सभी आधिकारिक दस्तावेज़ हैं लेकिन आधिकारिक दस्तावेज़ प्राप्त होने के बाद भी हम मालिक नहीं रह गए हैं इस कानून के परिणामस्वरूप कोई भी व्यक्ति आवश्यकता होने पर भी जमीन की खरीद-फरोख्त नहीं कर सकता है उन्होंने कहा कि आज का प्रदर्शन जमीन का मालिकाना हक वापस दिलाने की मांग को लेकर है साथ ही उन्होंने कहा कि ईसीएल संस्था नियमानुसार जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास देकर हमारी जमीन का अधिग्रहण करे या जमीन का स्वामित्व हमें लौटा दे ईसीएल प्रबंधन अगर हमारी शर्तों को नहीं मानती है तो हम लोग जोरदार आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *