पूर्व रेलवे, आसनसोल डिवीजन के द्वारा कुमारधुवी स्टेशन में वीआईपी विश्रामगृह और मुगमा, छोटाअम्बोना एवं कालुबथान स्टेशनों में द्वितीय श्रेणी के प्रतिक्षालय का उद्घाघाटन धनबाद के सांसद पीएन सिंह के द्वारा किया गया ! वही विशेष अतिथि के रूप में निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता भी उपस्थित हुई ! उद्घाटन समारोह कार्यक्रम कुमारधुबी स्टेशन में रखा गया था ! जिसमें धनबाद सांसद पीएन सिंह ने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अपनी बातों को रखते हुए कहा कि वीआईपी विश्राम गृह में केवल वीआईपी ही नहीं; सामान्य लोगों का भी यह विश्राम गृह है ! सांसद पीएन सिंह ने डीआरएम को वीआईपी विश्रामगृह की हार्दिक बधाई दी सांसद ने कहा कि कुमारधुबी स्टेशन के आस पास कुछ वर्षों पहले तक केवल सपाट मैदान था परंतु आज कुमारधुबी स्टेशन की तस्वीर बहोत अलग है सांसद पीएन सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में रेलवे में शुद्ध पानी, शुद्ध भोजन, साफ शौचालय की व्यवस्था हुई है यह बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है ! उन्होंने चिरकुंडा नगर परिषद उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के द्वारा उठाए गए जन भावनाओं के मुद्दे पर अपना समर्थन दिया और कहा कि जयप्रकाश सिंह ने जो भी मुद्दे उठाए हैं वह बिल्कुल सही है ! वहीं सांसद पीएन सिंह ने कहा कि कुमारधुबी स्टेशन आसनसोल स्टेशन से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर है और कुमारधुबी स्टेशन से धनबाद की दूरी 38 किलोमीटर की है वही 12 किलोमीटर की दूरी पर लगभग सभी स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव होता है परंतु 38 किलोमीटर की दूरी पर किसी भी ट्रेन का ठहराव नहीं हैं ! सांसद ने ट्रेनों के ठहराव के मुद्दे पर कहा कि कुमारधुबी निरसा क्षेत्र में बीसीसीएल,ईसीएल,डीवीसी औरों बहोत से ओद्यौगिक प्रतिष्ठान के रहते हुये यहां ठहरो का ट्रेनों का ठहराव नहीं है ! उन्होंने धनबाद पटना इंटरसिटी, गोड्डा रांची एक्सप्रेस, मुंबई मेल ठहराव की माँग की और आसनसोल डिवीज़न के डीआरएम से कहा कि आप यहां की जनसमस्याओं को अपने स्तर से अनुशंसा कर उच्च पदाधिकारियों का पास भेजें और मेरे द्वारा उन समस्याओं के बारे में उच्च पदाधिकारियों से वार्ता की जाएगी ! वहीं सांसद ने कहा कि करोना काल के समय यहां के लोगों को अपने सीमावर्ती स्टेशन बराकर में छिप छिप कर ट्रेनों को पकड़ने जाना पड़ता था ! उन्होंने कहा की कुमारधुबी स्टेशन की मौलिक समस्याओं पानी, शौचालय आदि समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास करें ! वही डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि मेरा किसी क्षेत्र विशेष के साथ भेदभाव का कोई कारण नहीं है कुमारधुबी स्टेशन की जितनी भी समस्याएं हैं उनको उच्च पदाधिकारियों को पास भेजा गया है!
Posted inJharkhand