AI जगत में लगातार नए प्लेयर्स की एंट्री हो रही है. इस मार्केट में अब Hanooman AI लॉन्च हुआ है, जो एक देसी जनरेटिव AI प्लेटफॉर्म है, जिसे हर कोई एक्सेस कर सकता है. इस प्लेटफॉर्म को अबुधाबी बेस्ड AI इन्वेस्टमेंट फर्म 3AI होल्डिंग लिमिटेड और देसी कंपनी SML (सीता महालक्ष्मी हेल्थकेयर) ने तैयार किया है.
Hanooman AI ने पहले साल में 20 करोड़ यूजर्स तक पहुंचने का टार्गेट रखा है. कंपनी भारत में जनरेटिव AI इकोसिस्टम तैयार करना चाहती है. Hanooman AI भारत में मौजूद भाषाई और सामाजिक विविधता का फायदा उठाना चाहता है.
फिलहाल Hanooman AI फ्री है. हालांकि, इसका बेसिक वर्जन ही आपको फ्री में मिलेगा. कंपनी जल्द ही इसका एक प्रीमियम वर्जन भी लॉन्च करेगी, जो एडवांस फीचर्स के साथ आएगा. कंपनी इसे 2024 में ही लॉन्च कर सकती है. इसे आप वेब और मोबाइल दोनों ही प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर सकते हैं.