महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के लिए चर्चा में बने रहते हैं। आनंद महिंद्रा हमेशा से ही टेक्नोलॉजी संबंधी इनोवेशन की तारीफ करते आए हैं। कई बार वे भारत में बने टेक्नोलॉजी संबंधी किसी देसी जुगाड़ की तारीफ करने से भी परहेज नहीं करते। लेकिन इस बार उन्होंने IIT मद्रास के एक स्टार्टअप की जमकर तारीफ की है जो कि उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी बनाने पर काम कर रहा है!
IIT मद्रास का एक स्टार्टअप अब उड़ने वाली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी पर काम कर रहा है। आनंद महिंद्रा ने इस स्टार्टअप की अपने सोशल मीडिया हैंडल से जमकर तारीफ की है। आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, “IIT मद्रास में ऐसी कंपनी बनाई जा रही है जो अगले साल तक फ्लाइंग इलेक्ट्रिक टैक्सी बनाकर तैयार करेगी।” उन्होंने इसके लिए इंस्टीट्यूट का धन्यवाद किया।