औरंगाबाद__चुनाव का नामांकन जारी,आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे गली-मुहल्लों में लगे पोस्टर-बैनर

औरंगाबाद इधर नगरपालिका आम निर्वाचन-2022 के तहत नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद पदों के लिए नामांकन हो रहा है। उधर शहर के गली मुहल्लों में पहले से ही लगे भावी उम्मीदवारों के पोस्टर चुनाव की आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे है। आदर्श आचार संहिता को ठेंगा दिखा रहे इन पोस्टरों पर अभी प्रशासनिक मशीनरी का कोई ध्यान नही है। प्रशासनिक मशीनरी अभी उम्मीदवारों का नामांकन लेने में व्यस्त है। शायद व्यस्तताओं के वजह से ही अधिकारियों की निगाहे इस ओर नही जा रही है लेकिन इतना तो तय है कि जैसे ही अधिकारियों की निगाह इस ओर जाएंगी, वैसे ही पोस्टरबाजी वाले उम्मीदवारों पर कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज होनी तय है। इस बारे में पूछे जाने पर जिलधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही कोई भी उम्मीदवार संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेकर पोस्टर लगा सकता है। उन्होने कहा कि कुछ जगहों पर नामांकन से पहले ही पोस्टर लगाये जाने की शिकायत मिली है। इसे लेकर संबंधित लोगों को पोस्टर हटा लेने को कहा गया है। उनके द्वारा पोस्टर नही हटाया जाता है, तो उनपर कार्रवाई होगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *