जमुई जिला के सदर अस्पताल का हाल हुआ बेहाल मरीज के परिजनों का फूटा गुस्सा परिजनों ने बताया के सारा स्विधा रहते हुए भी हमलोगों को बाहर से अल्ट्रा साउंड लग भाग पैसे हजार आठ सौ रुपए खर्च कर के करवाना पड़ता है और यहां जब आते है तब बंद पाया जाता है यह अल्ट्रा साउंड कछ और तो और यहां की महिला पुरुष शौचालय की दशा बद से बदतर हो गई है लेकिन यहां के आला अधिकारियों को कोई मतलब नहीं वही महिलाओं ने पूछा क्या जिला के सदर अस्पताल के लिए स्वास्थ विभाग के द्वारा कोई फंड नही आती है वही गार्ड से पूछे जाने के बाद उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा जिसके अंदर में सफाई का काम है उसको बोलिए आखिर कर क्यों हो रहा है ऐसा सच में जिला के अस्पताल के लिए कोई फंड नही आता या केवल कागज के टुकड़ों पे ही कार्य को दर्शा कर इनकी रुपयों की निकासी करली जाति है ये जांच का विषय है
Posted inBihar