शेयर बाजार में गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले पांच दिनों के दौरान शेयर बाजार भारी गिरावट (Stock Market Crash) से जूझ रहा है. गुरुवार को सेंसेक्स (Sensex) 850 अंक से ज्यादा टूटकर 72,616 पर पहुंच गया, जबकि Nifty 280 अंक गिरकर 22,022 पर कारोबार कर रहा था.
इस गिरावट की बड़ी वजह विदेशी निवेशकों और अन्य निवेशकों की बड़ी मुनाफावसूली मानी जा रही है. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को कुल 6669.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 5928.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. मई में पिछले पांच कारोबारी सत्रों में एफआईआई ने 15,863 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है