जिले के इटवा तहसील क्षेत्र के कड़जहवा मे दबंग कोटेदार के द्वारा गलत तरीके से राशन वितरण का गोलमाल किया जा रहा है वहीं कोटेदार की अनुपस्थिति मे दूसरे व्यक्तियों के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वह व्यक्ति मनमानी तरीक़े से राशन वितरण करता है।कोटेदार हमारे गाँव का है बाटता कोई और है वो भी चार किलो मीटर दूर राशन लेने जाना पडता है।ग्रामीणों की मांग है कि एक कोटा निरस्त किया जाये। एक तरफ सरकार गरीब परिवारों की राशन जीविका का एक माध्यम है जिसको लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल रहा था लेकिन यहाँ तो कुछ ऐसे भ्रष्ट कोटेदार है जो गरीबों की निवाला छीनने मे लगे है… वहीं शिकायतकर्ता सकलैन ने जिलाधिकारी से शिकायत किया है कि मेरे ससुर के नाम से दूसरा व्यक्ति राशन ले रहा है जिनकी मृत्यु चार वर्ष पहले हो गयीं है।वही एसडीएम इटवा विकास कश्यप ने कहा कि मामला संज्ञान में है जांच कर कारवाई किया जायेगा।
Posted inuttarpradesh