दुनियाभर में एआई (Artificial Intelligence) की मदद से कई चीजें आसान हो गई हैं. लेकिन हर टेक्नोलॉजी (Technology) के दो पहलु होते हैं. एआई ने जहां कई चीजों में इंसान की मदद करनी शुरू की है, तो वहीं, इसकी खामियां भी सामने आई हैं. एआई और डीपफेक की मदद से लोगों के तस्वीरों, वीडियो और ऑडियो के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं, जिससे हर कोई परेशान है. सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी और बड़े राजनेता भी डीपफेक से बच नहीं पाए हैं.
सरकार ने डीपफेक वीडियो से निपटने के लिए कड़े कदम भी उठाए हैं. अगर कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यहां तक कि ऐसे व्यक्ति को तीन साल तक की जेल भी हो सकती है