मेटा के स्वामित्व वाले फोटो शेयर एप Instagram पर आज अरबों क्रिएटर्स हैं जो हर दिन तमाम तरह के कंटेंट बना रहे हैं। वैसे तो Instagram एक फोटो शेयरिंग एप है लेकिन Reels की लॉन्चिंग के बाद यह एक शॉर्ट वीडियो एप बनकर रह गया है। आज इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा आपको रील्स ही दिखेंगे। Instagram पर एक बहुत ही पुरानी दिक्कत है कि वास्तविक कंटेंट क्रिएटर्स को उतना फायदा नहीं होता जितना कंटेंट को कॉपी करने वालों को होता है।
इस समस्या का मेटा ने अब एक समाधान निकाला है। मेटा ने कहा है कि Instagram का एल्गोरिद्म बदल दिया गया है।
Instagram के इस एल्गोरिद्म के बदलाव के बाद वास्तविक और मूल कंटेंट क्रिएटर्स को अच्छी इंगेजमेंट मिलेगी। नया एल्गोरिद्म ऑरिजनल कंटेंट को प्रमोट करेगा। ऐसे में यदि आप भी किसी के कंटेंट को कॉपी नहीं करते हैं, खुद का कंटेंट बनाते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है।