कैमूर पहुंचे पूर्व विधायक सह भाजपा नेता लल्लन पासवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पासवान बिरादरी के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है। पुरे शाहाबाद क्षेत्र में एक भी पासवान नेता नहीं है जिसको भारतीय जनता पार्टी के तरफ से लोकसभा चुनाव में टिकट दिया गया हो। वहीं उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर पूरे पासवान समाज में नाराजगी है और इसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। वहीं उनके समर्थकों ने कहा कि बिहार में जब जदयू और राजद की गठबंधन की सरकार थी तब लल्लन पासवान ने भाजपा का दामन थामा था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लल्लन पासवान के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया गया।
जिससे पूरा पासवान समाज मर्माहत है। पासवान समाज का पुरे शाहाबाद क्षेत्र में कोई भी सांसद प्रत्याशी नहीं रहने से पासवान समाज अपने आप को नेतृत्व विहीन समझ रहा है। वहीं लल्लन पासवान के समर्थकों ने कहा कि जदयू छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने पर हम लोगों को पूरा उम्मीद था की सासाराम सांसदीय क्षेत्र से इस बार लल्लन पासवान को भारतीय जनता पार्टी के तरफ से मौका दिया जाएगा लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने लल्लन पासवान को टिकट नहीं दिया। इस प्रकार अब पूरे शाहाबाद में कोई भी पासवान नेता नहीं बचा है। अब देखना यह है कि लल्लन पासवान आगे क्या करते हैं भाजपा में यथावत बने रहगे या उनके समर्थक और समाज जो कहती है वह करेंगे हालांकि भाजपा की अगर बात करें तो भाजपा से कुशवाहा यानी महतो जाति के लोग भी नाराज हैं अब देखना यह होगा कि आगामी 1 जून को मतदान होना है क्या इस मतदान में पासवान जाति और कुशवाहा जाति के लोग भाजपा के साथ रहते हैं या फिर इंडिया महागठबंधन में अपना रुख अपनाते हैं यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा।