प्रदर्शन में निरंतरता की कमी से जूझ रही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बुधवार को जब पंजाब किंग्स के विरुद्ध उतरेगी तो उसकी नजरें खेल के सभी विभागों में एकजुट प्रदर्शन करने पर टिकी होंगी। पंजाब किंग्स ने पिछले मुकाबले में केकेआर के विरुद्ध 262 रन बनाकर लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
ऐसे में अंक तालिका में आठवें नंबर चल रही पंजाब के विरुद्ध चेन्नई को सावधान रहना होगा क्योंकि यहां से एक और हार उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को नुकसान पहुंचा सकती है। यह मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, जो सुपरिंकग्स का गढ़ है। यहां गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है और मेजबान टीम ने पिछले मैच में सनराइजर्स पर 78 रन की आसान जीत दर्ज की। चेन्नई को पंजाब के विरुद्ध यह प्रदर्शन दोहराना होगा और सभी की निगाहें कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पर होंगी जो फॉर्म में वापसी कर चुके हैं।