साइबर हमलों को लेकर दुनियाभर के देश परेशान हैं। ऐसे में साइबर हमलों को रोकने के लिए यूके सरकार दुनिया का पहला कानून लेकर आई है। यूके के कानून के तहत इंटरनेट से जुड़े हुए
सभी स्मार्ट डिवाइस में कम से कम स्टैंडर्ड सुरक्षा दी जाएगी। इस कानून को सोमवार से लागू कर दिया गया है। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि इस कानून के आने के बाद से यूके के कस्टमर्स और बिजनेस को साइबर हमलों से बचाया जा सकेगा।