हजारीबाग के मुफ्फसील थाना अंतर्गत सिलवार पहाड़ी के पास एक 70 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति का शव पाया गया था। जिनका पहचान शिवटहल साव पिता स्व चेतलाल महतो ग्राम ओरिया थाना मुफ्पसील जिला हजारीबाग हुई थी । जिस संबंध में हत्या आरोप लगाते हुए मुफ्फसील थाना कांड में दर्ज किया गया था एंव इस कांड के अनुसंधान के क्रम मे घटनाकारित करने वाले अभियुक्तों पुनम देवी पति कन्हाई नाल साव , शम्भु गुप्ता पिता तुलसी साव और सोनु कुमार उर्म जितेन्द्र कुमार को विधिवत गिरफ्तार किया गया अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश मे आई कि मृतक शिवटहल साव की बहु पुनम देवी के द्वारा जमीन बेचने एंव हिस्सा बटवारा को लेकर उनके ससुर के साथ विवाद होते रहता था और इसी को लेकर पुनम देवी के द्वारा अपने परिचित शम्भु गुप्ता और सोनु कुमार उर्फ जितेन्द्र कुमार के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची गई और साजिश के तहत सिलवार स्थित संत निरंकारी सतसंग जाने के क्रम में मृतक शिवटहल साव को सोनु कुमार के द्वारा सतसंग के नाम पर अमृत नगर स्थित पुनम देवी के किराये के मकान मे ले जाया गया जहाँ पहले से पुनम देवी और शम्भु गुप्ता योजना के तहत तैयार थे और तीनो के द्वारा मिलकर शिवटहल साव की हत्या की गई और हत्या के बात उसके शव को सोनु कुमार और शम्भु गुप्ता स्कुटी गाडी मे बीच मे बैठाकर सिलवार पहाडी के पास ले गये और सड़क किनारे उनके शव को रख दिया तथा शिवटहल साव के स्कुटी गाड़ी को वही खड़ा कर दिया तथा घटना को एक सडक दुर्घटना का नाम देने का प्रयास किया गया था।
Posted inJharkhand