वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण को लेकर अंबेडकरनगर पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। बता दे की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अंबेडकरनगर पुलिस ने सड़कों पर भीषण गर्मी में उतर कर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया। पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा ने पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर कर कानून व्यवस्था पुख्ता होने का लोगों को भरोसा दिलाया। वहीं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई।सड़क पर कानून के रखवालों की फौज को मार्च करते देखकर लोगों के मन से पथराव और विवाद का भय भी खत्म हो गया।साथ ही पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा ने कहा की किसी भी अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। अगर कोई भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा की क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने में अपना सहयोग दें।इसके साथ ही काशी में ज्ञानवापी मस्जिद के लिए चल रहे विवाद की ओर ध्यान न दें और कोर्ट द्वारा दिये जाने वाले फैसले का स्वागत करें। किसी भी व्यक्ति को शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इंटरनेट मीडिया पर चलाई गलत खबरों पर ध्यान नही दें। उसकी तत्काल सूचना कोतवाली में दें ताकि पुलिस अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर सके।
Posted inuttarpradesh