सॉफ्टवेयर टाइकून कहे जाने वाले अजीम प्रेमजी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI पर बड़ा दांव लगने जा रहा है। खबर के मुताबिक उनकी कंपनी AI स्टार्टअप्स में 10 बिलियन डॉलर से भी अधिक का निवेश करने की तैयारी कर रही है। यह निवेश प्रेमजी इन्वेस्ट की ओर से होगा।
इसकी जानकारी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। प्रेमजी इन्वेस्ट निजी इक्विटी क्षेत्र में AI टूल्स का इस्तेमाल करने वाले पहले बड़े भारतीय परिसंपत्ति प्रबंधकों (एसेट मैनेजमेंट) में से एक है। अब कंपनी बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए AI क्वांट मॉडल पर भी काम कर रही है। इसके मुख्य निवेश अधिकारी टीके कुरियन ने साल 2017 में पद संभालने के बाद अपने एक इंटरव्यू में कहा था परिसंपत्ति प्रबंधक, जिसने “तेजी से रिटर्न” देखा है, AI क्षेत्र में भी अधिक निवेश करेगा।