दिलजीत दोसांझ एक ग्लोबल स्टार हैं इस बात में कोई दो राय नहीं हैं. उनके फैंस सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. वैसे तो दिलजीत दोसांझ ने संगीत जगत में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. वो कई बार वैश्विक स्तर पर पंजाबी म्यूजिक को प्रमोट करते नजर आए हैं, लेकिन एक बार फिर ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए लगातार तारीफें बटोर रहे सिंगर ने इतिहास रच दिया है.
दरअसल इस बार दिलजीत दोसांझ ने कनाडा के वैंकूवर के बीसी प्लेस स्टेडियम में परफॉर्म किया. दिलजीत दोसांझ ऐसे पंजाबी सिंगर बन गए हैं जिन्होंने इस स्टेडियम में शो किया और उनके शो के सारे टिकट भी बिक गए. दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी परफॉरमेंस की झलकियां शेयर की हैं
उत्तरी अमेरिका में परफॉर्म एक नया रिकॉर्ड बनाया है. ऑल ब्लैक लुक में कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने अपने कुछ बेहद पॉपुलर गाने गाए, जिसे देखने के लिए 50 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे.