स्कूल में प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध पत्रकार को मांगा चिट्ठी 

स्कूल में प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध पत्रकार को मांगा चिट्ठी 

झाझा प्रखंड क्षेत्र के मछिंद्रा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद मिश्रा ने स्कूल में प्रवेश के लिए पत्रकारों से शिक्षा विभाग के द्वारा आदेश की चिट्ठी मांगी, मामला स्कूल में हो रही समस्या, अन्यमितता प्रधानाध्यापक द्वारा बरती जा रही थी, मछिंद्रा,गांव के बच्चों के अभिभावकों ने पत्रकारों को बुलाया, जब पत्रकार गेट पर पहुंचा तो स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा कि पहले कैमरा ऑफ कीजिए एवं शिक्षा विभाग का चिट्ठी दिखाइए हमारे स्कूल में आने का आपको परमिशन मिला है, 8:15 में पत्रकार स्कूल गेट पर पहुंचा गेट खोलने का इंतजार करते रह गया, इस बीच एक पत्रकार को फोन पर बुला लिए हेड मास्टर साहब ने, पत्रकार अंदर भी गया, क्लास होते वक्त वीडियो भी लिया, उस पत्रकार से चिट्ठी नहीं मांगा गया क्योंकि खुद के बचाव के लिए हेड मास्टर साहब ने उन्हें बुलाया, जब स्थानीय जिला परिषद सदस्य शिक्षा सचिव जमुई धर्मदेव यादव स्कूल पहुंचे तो पत्रकार को अंदर आने को कहा, धर्मदेव यादव से सवाल करने पर उन्होंने कहा सब का नियम संगत अधिकार है आप पत्रकार हैं आप बेशक अंदर जा सकते हैं सच्चाई दिखा सकते हैं, यदि इन्होंने ऐसा किया तो उनकी जवाब दे ही बनती है, सवाल पूछे, इसी बीच प्रधानाध्यापक टिफिन धोने के बहाने ऑफिस से बाहर निकले बाइक स्टार्ट किया भाग निकले, पत्रकारों के सवाल दिए बगैर, वहां के ग्रामीणों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर कई गंभीर आरोप लगाए,

उस स्कूल के बच्चे बाहर में शौचालय करने जाते हैं आम के बागान में घूमते हैं, पोखरा में घूमने जाते हैं, जबकि स्कूल में शौचालय है पानी है फिर भी बाहर क्यों जाते हैं बच्चे यदि बच्चे के साथ कोई अनहोनी होती है उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शौचालय शोभा की वस्तु बनकर रह गई है, स्कूल में रंग पेंट की पैसे की निकासी कागजों पर कर ली गई है, बोरिंग कराए बिना रुपए के निकासी कर ली गई है यह सब जांच का विषय है, हेड मास्टर साहब का पावर इगो, देखें और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं, यू कह ले केके पाठक से भी ऊपर सुपर हेड मास्टर मछिंद्रा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के हेड मास्टर बन गए हैं, शिक्षा ज्ञान का मंदिर के ऐसे प्रधानाध्यापक रहेंगे तो समझ जाइए उस स्कूल का उस स्कूल के विद्यार्थियों का भविष्य क्या होगा, प्रधानाध्यापक इतना मनबडू आखिर कैसे हो गया जो 2 घंटे पत्रकार को बाहर गेट पर खड़े रखा, प्रधानाध्यापक का ऐसे कारनामा से पता चलता है की स्कूल में कई गड़बड़ी की होगी जो पत्रकार को अंदर जाने से वीडियो बनाने से सवाल करने से मना करता हो, 2 घंटे में 10 वरीय नागरिक कहें पदाधिकारी हैं या शिक्षक कहें मेरे पास फोन आया कि इस बार माफ कर दीजिए, प्रधानाध्यापक कार्यालय में जिला परिषद धर्मदेव यादव, वहां के अभिभावक, पत्रकार बैठे रह गए, टिफिन धोने के बहाने स्कूल से भाग गए, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पत्रकार का फोन नहीं उठाया फोन काट दिया, झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि हम कल बुलाते हैं डीओ साहब को, ऐसे कैसे प्रधानाध्यापक पत्रकार के साथ गलत व्यवहार कर सकता है, पत्रकार को सभी जगह जाने सवाल करने खबर चलाने का अधिकार है, अब देखने वाली बात होगी कि मछिंद्रा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद मिश्रा पर शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करते हैं, यह प्रधानाध्यापक को बचाने के लिए कौन सा यंत्र इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि जमुई जिला शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार में गोते लगाते रहेंगे या विभाग में सुधार करेंगे देखने वाली बात होगी, पूरी ग्राउंड रिपोर्ट देखें ब्रह्मदेव प्रसाद यादव के साथ न्यूज़ इंडिया 24 टीम के साथ

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *