गोपालपुर पंचायत के मुखिया शिखा नाग ने अपनी निजी फंड से लगाए कुलिंग पानी मशीन निरसा विधानसभा के गोपालपुर पंचायत के मुखिया आवास के सामने मुखिया सीख नाग एवं समाजसेवी मुखिया पति सपन नाग के द्वारा बढ़ती गर्मी एवं बढ़ती तापमान को देखते हुए अपने निजी फंड से मुखीया आवास के सामने पानी की कूलिंग मशीन लगाकर राहगीरों के लिए ठंडा पानी की व्यवस्था एवं पानी के साथ लड्डू एवं बताशा की व्यवस्था की गई है।
वही गोपालपुर पंचायत के मुखिया पति सपन नाग ने कहा कि हमारे पंचायत से 20 पंचायतो के लोग गुजरते हैं जिससे गर्मी में उन्हें और कहीं रास्ते पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है इसी को देखते हुए हमने अपने आवास के सामने ठंडी पानी की कूलिंग मशीन लगाकर पीने की व्यवस्था कर दिया हूं जिसे कोई रहागिर प्यास ना रहें और आगे जो भी व्यवस्था होगी उसके लिए मैं खडा उतरने को तैयार हूं